अग्रवाल समाज ट्रस्ट विश्रांतवाड़ी द्वारा भव्य मकर संक्रांति कार्निवाल का सफल आयोजन

पुणे: अग्रवाल समाज ट्रस्ट, विश्रांतवाड़ी द्वारा रविवार, दिनांक 18 जनवरी को धानोरी स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में भव्य मकर संक्रांति कार्निवाल का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे सदस्यों के तिलक एवं तिलगुड से स्वागत के साथ हुई।
कार्यक्रम का पहला आकर्षण पतंग उत्सव रहा, जिसमें सैकड़ों सदस्यों ने परिवार सहित पतंग उड़ाने का आनंद लिया तथा पतंग-बाजी के माध्यम से सभी ने बचपन की स्मृतियों को ताज़ा किया।
इसके पश्चात आयोजित हुरडा पार्टी में स्वादिष्ट हुरडा, गरम-गरम भुट्टे, गाजर, आम, मूंगफली एवं इमली जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का उपस्थित जनसमूह ने आनंद लिया।

कार्निवाल में अगला चरण मनोरंजन गतिविधियों के नाम से रहा, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ आयु वर्ग तक के लिए गेम्स, एंटरटेनमेंट, सेल्फी/फोटो बूथ, शॉपिंग स्टॉल्स एवं फूड स्टॉल्स विशेष आकर्षण बने। महिलाओं द्वारा लगाए गए कपड़े, गहने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स व खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स ने उपस्थित नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम की होस्ट मीनाक्षी सोनी ने शानदार संचालन करते हुए कपल गेम्स, सिंगल गेम्स, डांस शो आदि के माध्यम से सभी को रोमांचित किया। साथ ही,कराओको सिंगिंग ने मनोरंजन में चार चाँद लगा दिए। उपस्थित लोग बोनफायर के समीप बैठकर भोजन एवं गरम दूध का आनंद लेते रहे।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में प्रभाग क्रमांक एक से नवनिर्वाचित सदस्य अनिल अन्ना टिंगरे(बॉबी टिंगरे) एवं रेखाताई चंद्रकांत टिंगरे व अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों का समाज की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगरसेविका रेखा ताई टिंगरे ने समाज के कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रदान कीं और सामाजिक सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। नगरसेवक श्री अनिल अण्णा टिंगरे ने भी उपस्थित गणों को मकर संक्रांति की शुभकामनाए देते हुए अगरवाल समाज विश्रांतवाडी ट्रस्ट को भविष्य के कार्यक्रम के लिए शुभकामनाये एवं अपना पूरा समर्थन समाज के साथ देने का वादा किया।
इसके साथ ही हाल ही में सम्पन्न हुई ऊँचाई ग्रुप एवं अग्रवाल समाज फेडरेशन द्वारा भव्य मैराथन की सफलता पर ऊँचाई ग्रुप के अध्यक्ष एवं सदस्यों, फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा समाज के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महिला समिति अध्यक्षा सुनीता मित्तल ने अपने शब्दों में समस्त उपस्थित गणों का स्वागत एवं मकर संक्रांति की बधाई दी, साथ ही कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महिला समिति की अध्यक्षा सुनीता मित्तल, सचिव डॉ.श्वेता गर्ग, उपाध्यक्ष मंजू अग्रवाल, उत्सव प्रमुख स्मिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, दीपा गोयल तथा पुरुष समिति के अध्यक्ष अमित बंसल, सचिव विशाल गोयल, राजेश गर्ग, नितिन गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, सतीश मित्तल, नारायण गोयल, अनुप गर्ग, मुकेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, डॉ. विनोद गर्ग सहित अनेक सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्री राजेश प्रेमचंद अग्रवाल ने उपस्थित सभी समाजबंधुओं, महिलाओं, बच्चों एवं अतिथियों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।



