पतित पावन संगठन खड़कवासला मंडल की ओर से वक्फ के ख़िलाफ़ जोरदार विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किये जाने पर विरोध प्रदर्शन

पुणे. पतित पावन संगठन खड़कवासला मंडल की ओर से बुधवार को शाम 6 बजे जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले भारत माता की पूजा की गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा, इसके खिलाफ सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन में उनकी तस्वीर जलाई गई । वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित हो गया। महामहिम राष्ट्रपति ने अपनी स्वीकृति दे दी। इस वक्फ अधिनियम को कानून में परिवर्तित कर दिया गया। परतु मुख्यमंत्री ममता ने घोषणा की कि लोकतंत्र में पारित कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। यह रवैया लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है। इस घोषणा के कारण ही हिन्दुओं की हत्याएं तथा अपार अत्याचार और दंगे हो रहे हैं।
शहराध्यक्ष श्रीकांत शिलिमकर ने कहा, कि ममता बनर्जी इस कानून को लेकर मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं। केंद्र सरकार ने मांग की कि बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। कार्यक्रम का आयोजन तेजस पाबले और आशीष बेनकर ने किया था।
इस मौके पर मनोज नायर, गोकुल शेलार, सुनील मराठे, राजाभाऊ बर्गे, गणेश जाधव, हराले पाटिल, लक्ष्मी कदम, रेशमा पोकले, संध्या काले, रेणुका शेलार, नीलम कडू, विनोद बागल, अन्ना बांगर, शुभम परदेशी, शाहरुख नदाफ, प्रवीण ठाकुर, दीपक परदेशी, अक्षय उंडेरे, गणेश साकरे, सचिन सोनावणे, विशाल सूर्यवंशी समेत कई लोग मौजूद थे